फर्जी covid जांच report लेकर uttarakhand घूमने आ रहे पर्यटक

LATEST NEWS  

uttarakhand के पड़ोसी राज्यों up, delhi ,punjab  ,haryna आदि से फर्जी corona जांच रिपोर्ट लेकर पर्यटक uttarakhand घूमने प्रदेश आ रहे हैं। चिंता की बात है कि पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ ही corona जांच भी कम हो रही है। up-uttarakhand border पर आशारोड़ी चेकपोस्ट check-post  पर corona की फर्जी जांच report का खुलासा हुआ है। फर्जी negative (-ve  ) report दिखाकर पर्यटक uttarakhan  घूमने पहुंच गए थे। कोरोना corona  संक्रमण की 3 wave लहर को देखते हुए uttarakhand government ने पर्यटकों के लिए corona आरटीपीसीआर की 72 hour की -ve रिपोर्ट report  को अनिवार्य किया है। दिल्ली-एनसीआर delhi NCR  के पर्यटकों का बड़ी संख्या में फर्जी(fake report )रिपोर्ट के साथ पकड़े जाने से officer भी हैरत में हैं।



recent 5 days दिनों के भीतर करीब सौ जांच report स्वास्थ्य विभाग health group  ने अपने कब्जे में ली हैं। खुलासा होने के बाद चेकिंग प्वाइंट पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों का अलर्ट किया गया है। विभाग मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।  corona के केस case  कम होने के बाद dehradune और masseur में बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं। दूसरे state से आने वाले पर्यटकों को सीमा पर कोविड नेगेटिव covid -ve (report) रिपोर्ट दिखाकर प्रवेश दिया जा रहा है।  report नहीं होने पर जांच की जा रही है और नेगेटिव रिपोर्ट -ve report  आने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है।  जांच कराने में excuses करने वालों tourist  को लौटा दिया जा रहा है। जिला surveillance अधिकारी dr. राजीव दीक्षित का कहना है कि checking  के दौरान tourist के पास फर्जी कोरोना जांच report  पकड़ी गई हैं।

ज्यादातर cases में दूसरे की negative report रिपोर्ट में नाम आदि details बदली मिली हैं। fake में पुरानी report के प्रिंट  print को स्कैन कर उसमें बदलाव या डार्ट copy में changes पकड़ में आया है। ऐसे people को चेतावनी देकर report कब्जे में ली गई हैं। मौके पर जांच -ve आने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है। जिन tourist की रिपोर्ट फर्जी report fake  निकली है, उनमें अधिकांश यूपी, दिल्ली-एनसीआर delhi NCR  और haryana के tourist हैं। police एवं जांच केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि alert के बाद भी tourist नहीं मान रहे हैं तो उनके खिलाफ आपदा अधिनियम में action kia की जाए। एंट्री प्वाइंट पर police  से सख्ती के लिए कहा गया है। 

हमारे संज्ञान में अभी किसी के fake report रिपोर्ट के आधार पर entry  की सूचना नहीं है। न ही अभी तक health विभाग द्वारा ऐसे किसी case से अवगत कराया गया है। report असली या fake की जांच करना तकनीकी पहलू है, वह health विभाग की team ही करती है। 


READ MORE POST 


STAY HOME STAY SAFE 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post