Google users का अकाउंट अब नहीं हो सकेगा hack .

Google यूजर्स का अकाउंट hack नहीं हो सकेगा अब ! बढ़ाई जा रही है security 

नई दिल्‍ली. INTERNET सर्च (SEARCH) इंजन गूगल  अपनी SECURITY को बढ़ारही है. ताकि उसके USERS के अकाउंट ACCOUNT  को हैक  ना किया जा सके. , GOOGLE जल्द ही अपने यूजर्स को 2-FACTOR  ऑथेंटिकेशन (AUTHENTICATION) या 2-STEP  वेरिफिकेशन  में एनरोल करेगा. यह फीचर GOOGLE की ओर से USERS को एक OPTIONAL FEATURE के  तौर पर दिया जाता है. GOOGLE का कहना है कि इस कदम का मकसद SECURITY बढ़ाना है क्योंकि ऑनलाइन सिक्योरिटी (SECURITY) के लिए पासवर्ड PASSWORD  सबसे बड़ा खतरा हैं.







PASSWORD चुराना होता है आसान 
GOOGLE के प्रोडक्ट मैनेजमेंट, आइडेंटिटी एंड यूजर सिक्योरिटी डायरेक्टर (PRODUCT MANAGEMENT AND USER SECURITY  मार्क रिशर ने एक ब्लॉग पोस्ट(BLOG POST ) में बताया कि शायद आपको पता नहीं होगा, लेकिन पासवर्ड (PASSWORD) आपकी ऑनलाइन सिक्योरिटी (ONLINE SECURITY )के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं, PASSWORD चुराना आसान है और याद रखना मुश्किल PASSWORD संभालना जटिल है. बहुत से लोग मानते हैं कि PASSWORD जितना अधिक हो सके लंबा LONG और जटिल TOUGH होना चाहिए, उन्‍होंने कहा कि PASSWORD जटिल होने पर USERS उसका इस्तेमाल एक से ज्‍यादा अकाउंट ACCOUNT  के लिए करते हैं. अमेरिका में 66 PERCENT यूजर्स (USERS)ने एक ही PASSWORD कई WEBSITES पर इस्तेमाल करने की बात मानी है. इससे एक भी साइट का PASSWORD हैक (HACK) होने पर सभी अकाउंट्स को हैक हो जाता है.


READ MORE POST 

STAY HOME STAY SAFE 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post