20 year Indian लड़की ने Microsoft के cloud base प्लेटफॉर्म में ढूंढा bug और जीता 22 lakhs ?

 

20 year की लड़की ने Microsoft के cloud base  प्लेटफॉर्म में ढूंढा bug और जीता 22 lakhs 



aditi ने बिना graduation की डिग्री(degree) के MapMyIndia में साइबर सिक्योरिटी (cyber security ) एनालिस्ट job हासिल की और programming और  cyber security  के बारे में google और youtube से सीखा.


Microsoft के प्लेटफॉर्म(platform ) में बग (bug) ढूंढने के कारण एक 20 year की लड़की को 30k  यानी लगभग 22 lakhs Indian रुपये से अधिक का इनाम मिला .30 हजार dollar का Microsoft Azure bug bounty जीतने वाली aditi singh खुद से सीखी हुईं cyber security  एनालिस्ट हैं. aditi के इस gift  के जीतने पर उनके family वाले भी बेहद खुश हैं.दरअसल aditi ने Microsoft के Azure cloud प्लेटफॉर्म में एक RCE (remote code  एग्जीक्यूशन) बग पाया था जो security को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता था. हालांकि अभी तक इस bug के बारे में और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.


india में कई एसपायरिंग टेकीज के लिए bug bounty hunting एक ट्रेंडिंग (trading)करिअर ऑप्शन बन गया है. लेकिन aditi की story इससे अलग है और प्रभावित करने वाली है. अन्य बच्चों की तरह aditi ने भी 10वीं के बाद IIT और medical की तैयारी के लिए कोटा के एक private institution में दाखिला लिया. लेकिन बाद में उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया कि वो इन exam को पास नहीं कर पाएंगी.




EDUCATION CLASSIFICATION 

TIMES OF INDIA  के गैजेटनाऊ के मुताबिक वो पिछले 1 साल से bug bounty hunting  कर रही हैं. स्कूल(school) से पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) में BCA की डिग्री कोर्स में दाखिला लिया और इसके साथ ही MapMyIndia में एक cyber security  एनालिस्ट के तौर पर job करना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि उन्होंने Javascript, MySQL और अन्य programming language को google पर सर्च कर के और you tube पर वीडियो देखकर सीखा. वे bug bounty में भी interested थीं और इनको रिपोर्ट करने के बारे में भी सीखा. aditi को ये सब सीखने में कुल 1 साल लगे.

अदिति ने बताया कि उन्होंने अपनी मेहनत पर स्कूल खत्म होते ही साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट की जॉब हासिल कर ली. कई प्लेटफॉर्म को देखने के बाद उन्हें MapMyIndia में कुछ संभावनाएं दिखीं और उन्होंने उनसे बात कर के बिना ग्रेजुएशन डिग्री के नौकरी हासिल कर ली.

उन्होंने कहा कि प्रोग्रामिंग और साइबर सिक्योरिटी के बारे में सीखने के लिए कम्प्यूटर साइंस के डिग्री की जरूरत नहीं होती है. ऑनलाइन कई तरह के रिसोर्सेज उपलब्ध हैं और बग बाउंटी के लिए IIT से होने की जरूरत नहीं. अगर कोई भी एथिकल हैकिंग के बारे में सीखना चाहता है तो वो इंटरनेट पर चीजें सर्च कर सकता है और Javascript या फिर Python से शुरुआत कर सकता है और बाद में एथिकल हैकिंग को लेकर सर्टिफिकेट कोर्स कर सकता है.

aditi ने बताया कि उन्होंने अपनी मेहनत पर school खत्म होते ही cyber security  एनालिस्ट की job हासिल कर ली. कई प्लेटफॉर्म को देखने के बाद उन्हें MapMyIndia में कुछ संभावनाएं दिखीं और उन्होंने उनसे बात कर के बिना graduation degree के job हासिल कर ली.



READ MORE POST 

STAY HOME STAY SAFE 




Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post