cyber crime में अब नहीं चलेगी police की ...?

BIHAR : बिहार में बढ़ते साइबर crime की घटनाओं के बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर है. बिहार police station ने यह finalize कर दिया है कि साइबर क्राइम (cyber crime)से जुड़े केस दर्ज कराने के लिए  लोगों को इधर से उधर नहीं भटकना पड़ेगा. साइबर क्राइम ( cyber crime ) का मामला सामने आते ही थानेदार FIR दर्ज करेंगे और उनकी कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी. बिहार police मुख्यालय ने आर्थिक crime इकाई यानी इओयू की feedback के आधार पर साइबर crime को लेकर जिला पुलिस को आगाह किया है. bihar के पुलिस police  महानिदेशक संजीव कुमार(sanjeev kumar ) ने सभी जिलों के SP को जारी निर्देश के माध्यम से कहा  है कि साइबर क्राइम (cyber crime) से जुड़े cases में आम लोगों को कोई problem ना हो इस बात का हर हाल में ख्याल रखा जाय.




DGP द्वारा जारी निर्देश में इस बात का भी जिक्र है कि corona के इस दौर में cyber crime ने क्राइम के लिए तरह-तरह की technology को USE  है और इससे निपटना police के लिए एक बड़ी चुनौती है. DGP ने कहा है कि SP जब मंथली क्राइम मीटिंग crime meeting  करें तब उस पर साइबर क्राइम cyber crime  एंड सोशल मीडिया यूनिट यानी सीसी CC  AMU के काम की अलग से समीक्षा करें. समीक्षा के बाद संबंधित report को यूओयू को भेजने का भी निर्देश DGP द्वारा दिया गया है.


READ MORE POST 


STAY HOME STAY SAFE 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post