India में 6 July को launch hoga Samsung का ये स्मार्टफोन ...?

LATEST NEWS 

Samsung Galaxy F22 को India में july 6  को लॉन्च  (launch )किया जाएगा. company ने कुछ दिन पहले ही इसकी जानकारी flipkart के जरिए दी थी. india में ये mobile phone 90Hz HD+ डिस्प्ले(display)और 48MP क्वॉड camera सेटअप जैसे features  के साथ लॉन्च(launch ) होगा. आइए जानते हैं इस mobile phone के बारे में.Galaxy F22 company की F series में इस साल year लॉन्च होने वाला 4 smartphone होगा. इससे पहले कंपनी ने Galaxy F02s, Galaxy F12, और Galaxy F62 को भी लॉन्च किय



Samsung Galaxy F22 mobile phone की सेल Flipkart पर शुरू होगी और listing के जरिए phone के कुछ प्रमुख specifications की जानकारियों  listing के अनुसार, इस smartphone में 6.4 inches HD + एमोलेड display दिया जाएगा, जिसमें 90 हर्ट्ज़ refresh rate रेट मौजूद होगा। इसके अलाा, Samsung  smartphone में क्वाड रियर camera सेटअप स्थित होगा, जिसका प्राइमरी camera 48 megapixel का होगा। phone की battery 6,000 MAH की होगी।


यह smartphone कथित रूप से google प्ले कॉन्सोल website पर स्पॉट किया गया है। listing के जरिए खुलासा होता है कि इस mobile phone  में 720x1339 pixcel रिजॉल्यूशन का display मौजूद होगा और यह mobile android 11 के साथ काम करेगा। इन सब के अलावा, यह phone  मीडियाटेक MT6769T processor से लैस होगा, जो कि mediator हीलियो जी80 प्रोसेसर हो सकता है इसके साथ company 4 GB RAM जोड़ सकती है।

इन specification को देखकर प्रतीत होता है कि samsung galaxy एफ22 smartphone Galaxy A22 mobile का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, जो कि इस year की शुरुआत में Europe में लॉन्च हुआ था। हालांकि, इन mobile की battery क्षमता एक-दूसरे से अलग हो सकती है। galaxy एफ22 smartphone 6,000 mah बैटरी (battery)से लैस होगा, वहीं galaxy ए22 European वर्ज़न 5,000 mah पैक के साथ आया था।

इसी दौरान, Samsung ने India में गैलेक्सी ए22 को अपने European वर्ज़न की तुलना में कुछ बदलाव के साथ launch किया है, जिसमें RAm  और storage कॉन्फिग्रेशन आदि शामिल है। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि इन 2 device में अन्य अंतर क्या होंगे और दक्षिण korien (company)कंपनी galaxy f22की indian price कीमत क्या रखती है।



READ MORE POST 


STAY HOME STAY SAFE 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post