oneplus दे रहा 5 लाख का इनाम खोजनी होगी software में 'bug ...?

 NEW DELHI  

CHINA की smartphone निर्माता company  One+ ने एक अनोखे program की शुरुआत की है। इसमें ऐसे लोगों को gift दिया जाएगा जो company के software में कमी या बग ढूंढकर बताएंगे। दरअसल डेटा लीक के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए oneयह स्पेशल (special program) प्रोग्राम की लेकर आई है। oneplus और HackerOne ने मिलकर इस oneplus सिक्यॉरिटी  security रिस्पॉंन्स सेंटर (One SRC) की शुरुआत की है। इसमें company ने वनपल्स(oneplus) software से जुड़ा बग बाउंटी (bug ढूंढना) program रखा है, जिसके लिए users को इनाम (gift)  भी दिया जाएगा।



program में क्या होगा ...
इस program के लिए all over world के ऐकडेमिक research और security प्रफ़ेशनल (professional ) को invite किया गया है कि वह bug को ढूंढें और report करें। इसके तहत competition के पास 5 lakhs Indian rupees तक का इनाम (gift) जीतने का मौका है। oneplus ने इनाम की राशि 50 dollar से 7,000 dollar  तक रखी है, जो bug के स्तर पर निर्भर करती है।

information के मुताबिक, जब कोई person बग की report देगा तो oneplus की स्पेशल security team इसकी पड़ताल करेगी और सही निकलने पर reporter को gift दिया जाएगा। bug के बारे में information देने के लिए प्रतिभागी oneplus की website , oneplus community forum और oneplus ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल यह program  कुछ ही research तक सीमित है, इसे जल्द ही public के लिए जारी किया जाएगा।
वनपल्स(oneplus )के साथ security ब्रीच के कई मामले सामने आ चुके हैं। jan 2018 में 40 thousand वनपल्स(oneplus )ग्राहकों costumers  की क्रेडिट कार्ड्स details से छेड़खानी हुई। इसके अलावा हाल ही में कई ग्राहकों (coustomers)के नाम, ईमेल email  और ID लीक हुए थे।


READ MORE POST 

STAY HOME STAY SAFE 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post