uttarakhand में rishikesh -birdbath ,भारी बरसात के बाद नदियां उफनाईं

UTTARAKHAND NEWS :

uttarakhand में पिछले दो 2 से लगातार हो रही rain से आम लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। प्रदेश के कई जिलों में नेशनल हाईवे (national highway )मलबा आने के बाद बंद हो गए हैं। रास्ते बंद होने से जगह-जगह गाड़ियों vehicles  की लंबी-लंबी lines लगने के बाद यात्री फंसे हुए हैं। भारी बरसात के बाद ganga सहित अन्य नदियां उफान पर हैं।  नदियों (rivers ) का जलस्तर बढ़ने के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट alert  मोड पर आ गया है। मौसम विभाग ने states में अगले 4 दिन के लिए rain का अलर्ट जारी करते हुए बहुत जरूरी नहीं होने पर पहाड़ की यात्रा टालने की सलाह दी है।  उत्तरकाशी uttarkashi , देहरादून, dehradune  पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर व pithoragrh में बारिश raining  का ऑरेंज alert भी जारी किया है।



WEATHER के बिगड़ते मिजाज से तटीय क्षेत्र में बसे लोग people  बाढ़ की आशंका को देखते हुए सहमे हुए हैं। देहरादून dehrdune के मालदेवता रोड पर सड़क पर मलबा आने के कारण mountains को जाने वाला रास्ता बाधित है। हालांक, राहत की बात है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं है। सड़क पर मलबा हटाने का कार्य जेसीबी द्वारा किया जा रहा है लेकिन लगातार हो रही rain से नोडल agency की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। tourist नगरी मसूरी में भी देर रात्रि से हो रही मूसलाधार rain से आम जनजीवन प्रभावित हो गया। बारिश के बाद मसूरी- mouser देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के पास भूस्खलन के बाद बंद हो गया है। वहीं दूसरी ओर, tourist स्थल केंपटी फॉल का जलस्तर बढ़ने से फॉल के अंदर मलबा भरने से tourist को जाने से रोका जा रहा है।


READ MORE POST 

STAY HOME STAY SAFE 



trending news

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post