15 k Rupees से कम में आते हैं ये 5G smartphone ?
जब 5G smartphone मार्केट में आने शुरू हुए थे. तब ये प्रीमियम range तक सीमित थे. हालांकि, अब मिड और budget range में भी 5G smartphone मिलने लगे हैं. 5G smartphone खरीदने का एक फायदा (profit)आपके लिए ये हो सकता है कि जैसे ही india में 5G network की कमर्शियल sarting होगी. आपको नया phone नहीं खरीदना पड़ेगा. ऐसे में आपको 15k rupees रुपये से कम में आने वाले 5G smartphone में बताने जा रहे हैं.
Realme 8 5G
इस smartphone की शुरुआती कीमत 13,999 rupees है. इस कीमत (price) में ग्राहकों को फोन का 4GB+64GB warranty मिलेगा. REAMME का ये smartphone सुपरसोनिक black और सुपरसोनिक ब्लू (blue) colour option में आता है.इसके feature की बात करें तो इसमें Android 11 बेस्ड Realme UI 2.0, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 pixel ) डिस्प्ले(display), MediaTek Dim 48MP 3 camera सेटअप, 16MP selfie camera और (5,000 mAh) की battery मिलती है.
Poco M3 Pro 5G
इस smartphone की भी शुरुआती कीमत (price)13,999 Indian rupees ही है. इस price में ग्राहक 4GB + 64GB variant को खरीद सकते हैं. ये phone कूल ब्लू, पावर black और POCO येलो (yellow) कलर ऑप्शन में आता है. इसके (features) की बात करें तो इसमें Android 11 बेस्ड MIUI 12, 90Hz रिफ्रेश rate के साथ 6.5-inches फुल-HD+ होल पंच डिस्प्ले, (MediaTek Dimensity 700 )प्रोसेसर(processor), Mali-G57 GPU, 48MP 3 camera सेटअप, 8MP सेल्फी(selfie camera) कैमरा और 5,000mAh की battery दी गई है.
Oppo A53s 5G
ये smartphone 14,990 rupeesकी शुरुआती price पर आता है. इस price में ग्राहकों को 6GB + 128GB variant मिलता है. ये 2 color ऑप्शन- क्रिस्टल ब्लू(blue) और इंक ब्लैक (black )कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहता है. features की बात करें तो इसमें Android 11 बेस्ड ColorOS 11.1, 6.52-inches HD+ (720x1,600 pixel) display MediaTek Dimensity 700 processor , 13MP प्राइमरी camera , 8MP सेल्फी(sefie )कैमरा और 5,000mAh की battery मिलती है.
READ MORE POST
STAY HOME STAY SAFE
Post a Comment