Reliance लॉन्च करेगा Android पर चलने वाला सस्ता 4G mobile phone

Jio Phone Next Google के सहयोग (help) से विकसित किया गया है यह Android operating system का एक बेहद ऑप्टिमाइज़ वर्ज़न लेकर आएगा।

Reliance ने अपने AGM 2021 में JioPhone Next को announcement किया है। यह company किफायती 4G smartphone होगा, जो मध्यम वर्गीय ग्राहकों को टार्गेट (target)करेगा। गुरुवार (Wednesday)को हुए RIL AGM 2021 वर्चुअल इवेंट में की इसके साथ ही कई अन्य घोषणाएं भी की गई है। नए mobile phone को Google के सहयोग से develop किया गया है और यह Android ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system )का एक बेहद optimist वर्ज़न लेकर आएगा। JioPhone Next में Google Play Store एक्सेस और वॉयस असिस्टेंट assist  के साथ-साथ स्क्रीन टेक्स्ट screen text  को automatic रीड (read)करने वाला और विभिन्न भाषाओं languages  में अनुवाद करने वाला features भी शामिल होगा।


Reliance AGM में मुकेश अंबानी ने कहा कि India में अभी भी लगभग 30 करोड़ mobile  users 2G सर्विस (service) से आगे नहीं बढ़ पाए हैं, क्योंकि अभी तक देश में सस्ते से सस्ता 4G mobile phone भी affordable नहीं है। उनका कहना है कि उन्होंने और Google के CEO Sundar Pichai ने मिलकर एक अगली पीढ़ी का 4G mobile phone बनाने की ठानी थी, जो cheapest भी हो। भले ही अभी तक company ने इस mobile phone के features और specification का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इतना साफ कर दिया है कि India में JioPhone Next को गणेश चतुर्थी, यानी 10 September को लॉन्च launch किया जाएगा। फिलहाल इसकी price का खुलासा भी नहीं किया गया है। इतना कहा गया है कि यह न केवल India , बल्कि विश्व(world)भर में सबसे cheap 4G mobile phone होगा।
 

JioPhone Next price in India :

India में JioPhone Next की price  का खुलासा होना बाकी है। हालांकि, mobile phone को 10 September से खरीद के लिए available कराए जाने की बात कही गई है।
 

DETAILED SPECIFICATION OF JIOPHONE NEXT:

JioPhone Next को उन लोगों के लिए design  किया गया है, जो एक किफायती smartphone के साथ 2G से 4G connectivity  में अपग्रेड  upgrade करना चाहते हैं। एक कस्टम Android ऑपरेटिंग सिस्टम operating system पर आधारित है, जिसे विशेष रूप से Google द्वारा Jio के लिए design  किया गया है। smartphone वॉयस असिस्टेंट के साथ preload आएगा और इसमें स्क्रीन टेक्स्ट screen text को read करने की क्षमता भी होगी। इसके अलावा यह विभिन्न languages में ट्रांसलेशन feature भी लेकर आएगा। इसका camera AR से लैस होगा। क्योंकि mobile phone को Google के साथ मिलकर तैयार किया गया है, इसलिए इसमें समय-समय पर एंड्रॉयड के latest updates भी मिलेंगे।



READ MORE POST 


STAY HOME STAY SAFE 
 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post