cyber attack हमला! अमेरिका की 200 company हुईं शिकार...?

 

 200 American companies hacked again 

Washington, 5 July : वैसे तो (united states of america) USA  खुद को world का सबसे ताकतवर country कहता है, लेकिन hacker ने एक बार फिर उसे मुश्किल में डाल दिया। हाल ही में करीब 200 american company पर 'कोलोसल' ransomware attack हुआ। इसके लिए hacker ने सबसे पहले फ्लोरिडा स्थित आईटी company कासिया को टारगेट किया। इसके बाद वो company के software को इस्तेमाल करने वाले corp-orator network के जरिए अन्य company तक पहुंच गए।



 अब खबर आ रही है कि hacker ने इसके लिए 520 crore की फिरौती मांगी है। american मीडिया (media) के मुताबिक इस हमले के पीछे रेविल रैंसमवेयर (REvil Ransomware) गैंग group  का हाथ है। जिसके लिए अब उन्होंने डार्क dark web  पर एक ब्लॉग blog  लिखा है। उस पोस्ट के मुताबिक hacker ने 70 M dollar डॉलर की मांग की है, जो India के हिसाब से 520 crore  Indian rupees होंगे। group ने लिखा कि हमने 2 July को MSP प्रोवाइडर पर cyber attack किया। अगर पर बातचीत करना चाहता है, तो हमारा दाम 70 M dollar है। ये पूरा पैसा कैश में नहीं बल्कि bitcoin में मांगा गया है। इसके बाद वो सार्वजनिक रूप से डिक्रिप्टर publish करेंगे, जिसकी help से हमले का tergert हुईं सभी company अपनी फाइलों को decry-pt कर सकती हैं। गैंग ने दावा किया कि अगर मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो फिरौती की राशि बढ़ती जाएगी।




READ MORE POST 


STAY HOME STAY SAFE 



Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post