drone attack से निपटने की ये है तैयारी -- सेना प्रमुख

 नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल M. M. NARWANA  ने (THURSDAY) को कहा कि (drone)  की आसानी से उपलब्धता ने सुरक्षा  (security) चुनौतियों की जटिलता (tough ) बढ़ा दी है और (Indian) सेना (army)  खतरों से प्रभावी तरीके से निपटने की क्षमताएं विकसित (develop)कर रही है चाहे ये खतरे देश प्रायोजित हों या (country )ने खुद पैदा किए हों.


Drone attack  के खतरों से निपटने के लिए उठाए गए Essential steps 

एक विचार समूह में दिए गए संबोधन में general narwana ने कहा कि सुरक्षा प्रतिष्ठान चुनौतियों (challenges) से अवगत हैं और इनसे निपटने के लिए कुछ  essentials कदम उठाए गए हैं.उन्होंने कहा, ‘‘हम खतरे(attack) से निपटने के लिए क्षमताएं विकसित कर रहे हैं, चाहे ये खतरे country प्रायोजित हों या खुद country ने पैदा किए हों. हम गतिज और गैर गतिज क्षेत्र area  दोनों में drone खतरे attack  से निपटने की क्षमताएं विकसित कर रहे हैं.’’ general Narwana से जम्मू (jammu)वायु सेना स्टेशन (air force station)  पर हाल में हुए drone हमले attack  के बारे में पूछा था.



TERRORIST ACTIVITIES  हुईं कम :M.M.NARWANA

जम्मू कश्मीर JAMMU AND KASHMIR  में नियंत्रण रेखा पर हालात पर ARMY प्रमुख ने कहा कि INDIA और PAK की ARMED FORCES के बीच FEB में हुए संघर्ष विराम समझौते के बाद (LOC - line of control ) रेखा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई. उन्होंने कहा कि कोई intrusion न होने के कारण KASHMIR में TERRORIST की संख्या कम है और TERRORISM से संबंधित घटनाएं भी कम हुई हैं.

READ MORE POST 

STAY HOME  STAY SAFE 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post