क्यों सूख गई यमुना नदी haryana से delhi में पहुंचते ही ...?

 LATEST NEWS

delhi शहर यूं तो यमुना river के किनारे बसा था लेकिन आज yamuna नदी  (river )की एक भयानक  scary photo  सामने आई है. दिल्ली(delhi)पहुंचते ही यमुना नदी सूख गई है. 55 year बाद यमुन yamuna river नदी का ऐसा नजारा चौंकाने वाला है. सूखी यमुना yamuna river  नदी पर जब 'आजतक' की team पहुंची, तो आसपास के people ने बताया कि ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा. महज, पिछले 1 week तक जिस जगह  8 से 9 feet की ऊंचाई तक yamuna नदी बह रही थी, वह नदी का इलाका अब पूरी तरह सूख गया है.दिल्ली (delhi)जल बोर्ड के officers ने बताया कि haryana के हथिनी कुंड से पिछले कई days से water नहीं छोड़ा गया है. इस वजह से delhi तक पर्याप्त water नहीं पहुंच पाया है. साथ ही एक वजह यह भी हो सकती है कि पिछले year 2020 में बाढ़ भी नहीं आई थी, जिस वजह से पानी का स्तर भी कम हुआ है. officers  ने बताया कि वजीराबाद water ट्रीटमेंट plant के नजदीक पॉन्ड लेवल 674.5 feet होना जरूरी है, जो अब घटकर 667.8 feet  ही रह गया है. दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक यमुना (yamuna )में पानी न होने के चलते 3 वॉटर treatment plant प्लांट के predection पर असर पड़ा है.




1. वजीराबाद plant की क्षमता 135 MGD  से घटकर 80 एमजीडी हो गई है.

2. चंद्रवाल वॉटर water  ट्रीटमेंट palnt की क्षमता 90 MGD से घटकर 55 MGD पर पहुंच गई है.

3. ओखला water ट्रीटमेंट plant की क्षमता 20 MGD से घटकर 12 एमजीडी रह गई है.

haryana दिल्ली delhi  को DSB (दिल्ली सब ब्रांच), CLC और रिवर yamuna से पानी water  supply करता है. 3 channels को मिलाकर करीब 1133 क्यूसेक क्यूसेक haryana से दिल्ली  delhi तक आना चाहिए, जिसमें भाखड़ा ब्यास managenent बोर्ड का हिस्सा भी शामिल है. इन दिनों ये आंकड़ा 920 क्यूसेक के करीब है, जो कम-ज्यादा होता रहता है. फिलहाल करीब 213 क्यूसेक water की कमी है, जो delhi में water की किल्लत की वजह बना है.


1965 के बाद सबसे कम WATER ...?


monday को दिल्ली delhi  जल बोर्ड के वाइस chairman राघव चड्ढा chadda ने वजीराबाद वॉटर treatment प्लांट plant  का दौरा किया. राघव chadda ने बताया कि 1965 के बाद 1 बार वजीराबाद बैराज में जलस्तर सबसे कम है. राघव ने कहा किyamuna यमुना river नदी इतनी ज्यादा सूख गई है कि river बेड नजर आने लगा है. इस सूखे इलाके  में हॉकी, गिल्ली-डंडा खेला जा सकता है. water इतना कम है कि अब boat नहीं चलाई जा सकती है. haryana  सरकार(government) ने रोजाना भेजे जाने वाला दिल्ली delhi  के हक का 120 MGD एमजीडी पानी नहीं दिया है.


 क्या करेगी दिल्ली सरकार?

दिल्ली delhi में पानी की किल्लत से निपटने के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे इस question पर राघव चड्ढा chadda  ने बताया कि दिल्ली  delhi लैंडलॉक शहर है, जो पड़ोसी राज्यों से घिरा हुआ भी है. दिल्ली के पास अपना समंदर नहीं है. दिल्ली को उत्तर प्रदेश से गंगा का पानी, पंजाब punjab  के भाखड़ा नांगल dam  और haryana से यमुना नदी yamuna river  के जरिए water मिलता है. सबसे बड़ा हिस्सा yamuna नदी का होता है, जो आज सूख गया है. इस वजह से इस वजह से सेंट्रल delhi , वेस्ट दिल्लीdelhi और साउथ south  दिल्ली में water की किल्लत हो रही है.


READ MORE POST 


STAY HOME STAY SAFE 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post