Himachal में बादल फटने से तबाही ...?

LATEST NEWS 


Himachal  pradesh के कई इलाकों में sunday रात से भारी बारिश (rain) हो रही है, जिस कारण नदी river नाले उफान पर हैं। नदियों, खड्डों में जलस्तर बढ़ने से कई जगह flood का माहौल बन गया है। जिला kullu में भी रविवार (sunday)रात से rain हो रही है, जिसके कारण नदी river नाले उफान पर हैं। जिला मुख्यालय kullu में saravari नदी river  ने रौद्र रूप धारण कर लिया है, नदी का जलस्तर काफी अधिक बढ़ गया है। इससे sarovari के shore बसी झुग्गी small houses  बस्ती को खतरा पैदा हो गया है। नदी का पानी झुग्गी बस्ती houses बह रहा है।




झोपड़ियों (small houses ) को खतरा पैदा हो गया है। लोगों peoples  ने अपनी houses खाली करनी शुरू कर दी हैं। river का जलस्तर बढ़ने increase  के कारण यहां अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। उपायुक्त kullu आशुतोष गर्ग ने आदेश जारी करते हुए people who live there से अपील की है कि river के तटों river shore पर जाने से परहेज करें। आदेश न मानने पर rule कार्रवाई की जा सकती है।उन्होंने इस संदर्भ में government और police को भी निर्देश दिए हैं कि river  नालों की तरफ जाने वालों जो आदेशों की disrespect करता है, उसके खिलाफ case भी अमल में लाई जाए। गौरतलब है कि weather विभाग की चेतावनी के अनुसार monday को प्रदेश के six  जिलों में भारी rainfall होने का पूर्वानुमान (alert ) जारी किया गया है। ooni , हमीरपुर, kullu , mandi में भारी rain  का येलो अलर्ट (alert) जारी किया है।


READ MORE POST 


STAY HOME STAY SAFE 

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post